लखनऊ:गोमती नगर स्थित भारतेन्दु नाट्य अकादमी परिसर में प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की 5.6 फीट ब्रांज प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 6 लाख 90 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. बुधवार को यह जानकारी प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने दी.
भारतेन्दु नाट्य अकादमी में लगेगी साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की प्रतिमा - lucknow news in hindi
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित भारतेन्दु नाट्य अकादमी परिसर में प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की 5.6 फीट ब्रांज प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 6 लाख 90 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है.
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि निदेशक, संस्कृति यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है. इसके लिए पूर्व में किसी अन्य योजना या स्त्रोत से धनराशि स्वीकृति नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण होने के सम्प्रेक्षित लेखे अवश्य प्राप्त कर लिया जाएं. उन्होंने कहा कि स्वीकृति धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों को समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाएगा. स्वीकृति धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रश्नगत स्वीकृति विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर दी जा रही है. यदि मानक के संबंध में सूचना गलत पाई जाती है तो इसका उत्तरदायित्व विभाग का होगा.