लखनऊ:मामला राजधानी में बख्शी का तालाब के पश्चिम में स्थित बांके बिहारी मंदिर का है. जहां कुछ चोर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ले जा रहे थे. इसी दौरान चोरों की आहट मिलने पर चौकीदारों ने खदेड़ लिया. जिसके बाद चोर मूर्ति को तालाब में छोड़कर भाग निकले. चौकीदारों की सूचना के बाद मूर्ति को पुलिस थाने ले आई और मूर्ति को पुजारी को सुपुर्द कर दिया गया.
- मामला राजधानी में बख्शी का तालाब के पश्चिम में स्थित बांके बिहारी मंदिर का है.
- कुछ चोर रात करीब 2:15 बजे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ले जा रहे थे.
- इस दौरान नगर पंचायत के चौकीदार अवधेश सिंह, देवरई निवासी विनय और हरीलाल ने तालाब परिसर में खटपट की आवाज सुनी.
- जिसके बाद चौकीदारों ने चोरों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिया.
- खुद को फंसता देख चोर ने मूर्ति को तालाब में ही छोड़कर भाग निकले.
- घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मूर्ति को थाने ले आई.
- सुबह भगवान की मूर्ति लेने के लिये बख्शी का तालाब के नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू और पुजारी अतुल गोस्वामी थाने पहुंचे.
- स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
- बांके बिहारी के इस मंदिर का निर्माण सन् 1805 से लेकर 1815 के मध्य कराया गया था.
- इस मंदिर का निर्माण अवध के नवाब अमजद अली शाह के खजांची रहे त्रिपुर चंद्र बख्शी ने कराया था.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर विश्वविद्यालय में चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन