उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चौक चौराहे पर लगेगी पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की आदम कद प्रतिमा - lucknow news

राजधानी लखनऊ में बीजेपी के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन की प्रतिमा लगाई जाएगी. यह प्रतिमा लखनऊ के चौक चौराहे पर लगेगी. इसके साथ ही हरदोई रोड से चौक चौराहे तक की सड़क 'लालजी टंडन मार्ग' से जानी जाएगी.

पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन.
पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन.

By

Published : Oct 13, 2020, 3:48 PM IST

लखनऊ: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी रहे स्व. लालजी टंडन की आदम कद प्रतिमा लखनऊ में लगेगी. महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में नगर निगम सदन ने इस पर सहमति दी है. स्व. लालजी टंडन की यह प्रतिमा चौक चौराहे पर लगाई जाएगी.

सभासद से लेकर राज्यपाल तक बने लालजी टंडन
बता दें कि स्व. लालजी टंडन और लखनऊ का अपने आप में बेहद पुराना रिश्ता रहा है. लालजी टंडन लखनऊ से 15वीं लोकसभा (2009-2015) के सदस्य थे. अटल जी के सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने के बाद लालजी टंडन ने ही लखनऊ की विरासत को संभाला था. मूलरूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे. साथ ही वो प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री रहे. स्व. लालजी टंडन ऐसे नेता थे, जो सभासद से लेकर राज्यपाल तक बने.

चौक चौराहे पर लगाई जाएगी प्रतिमा
लालजी टंडन लखनऊ में दो बार सभासद, दो बार विधान परिषद सदस्य, तीन बार विधायक, नगर विकास मंत्री, एक बार लखनऊ से सांसद और अंत में मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे. लखनऊ नगर निगम से नामित पार्षद अनुराग मिश्र 'अन्नू' ने कहा कि नगर निगम के इतिहास में सबसे अधिक समय तक पदेन सदस्य रहने वालों में स्व. लालजी टंडन का नाम लिया जाएगा. पार्षद अनुराग मिश्र ने प्रस्ताव दिया कि स्व. लालजी टंडन नाम से एक द्वार व आदम कद प्रतिमा चौक चौराहे पर लगाई जाए. प्रस्ताव पर सहमति देते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि फैसला लिया गया है कि स्वर्गीय लालजी टंडन की स्मृति में उनकी मूर्ति लगा कर उनके कृतित्वों को नमन किया जाएगा.

चौक चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण
करीब ढाई महीने पहले पुराने लखनऊ के चौक चौराहे को नगर निगम की कार्यकारिणी ने पूर्व सांसद के नाम से किए जाने का निर्णय लिया था. ये चौराहा 'लालजी टंडन' चौराहे के नाम से जाना जाएगा. लखनऊ के रहने वाले लालजी टंडन का पैत्रिक निवास भी चौक चौराहे पर ही है. इसके साथ ही हरदोई रोड से चौक चौराहे तक की सड़क लालजी टंडन मार्ग से जानी जाएगी. हालांकि इससे संबंधित कोई शिला पट्ट न लगाए जाने पर पार्षद ने आपत्ति दर्ज की. इस पर महापौर ने नामकरण किये गए चौराहे का सौंदर्यीकरण भी कराए जाने की सहमति दी है.

सड़क मार्ग व पार्कों का नामकरण

  1. राजेंद्र नगर वार्ड में मुख्य मार्ग पर 24 लाख रुपये से 'पंडित दीनदयाल द्वार' का निर्माण.
  2. यहियागंज बाजार में नेहरू क्रॉस चौराहे का नाम वरिष्ठ समाजसेवी 'स्वर्गीय महेंद्र कुमार अवस्थी चौराहा'.
  3. मुंशी पुलिया चौराहे से अरविंदो पार्क होते हुए सुषमा हॉस्पिटल तक जाने वाले मार्ग का नाम पूर्व पार्षद 'स्वर्गीय वीरेंद्र जसवानी मार्ग'.
  4. झंडेवाले पार्क के पूर्वी गेट का नाम शाहिद गुलाब सिंह लोधी द्वार, उत्तरी गेट का नामकरण बाबू गंगा प्रसाद वर्मा द्वार और दक्षिणी गेट का नामकरण स्वामी विवेकानंद द्वार किया गया.
  5. चिनहट द्वितीय वार्ड के विभव खंड-1 में म.सं. 1/24 के सामने वाले पार्क का नामकरण चंद्रशेखर आजाद पार्क, म. सं. 1/111 के सामने वाले पार्क का नामकरण शिवाजी पार्क, म.सं. 1/306 के सामने वाले पार्क का नामकरण महाराणा प्रताप पार्क, म. सं. 1/11 के सामने वाले पार्क का नामकरण शाहिद भगत सिंह पार्क किया गया.
  6. चिनहट द्वितीय वार्ड के एलडीए मार्केट विभव खंड पर मंत्री आवास के सामने 18 मीटर रोड पर 'छत्रपति शिवाजी' प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा.
  7. इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड के चांदन गांव में निजामुद्दीन चौराहे का नाम स्व. लक्ष्मी यादव चौराहा एवं सुग्गामऊ चौराहे का नामकरण 'लोधी चौराहा' किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details