लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत सभी दलों की ओर से रोज-रोज नए बयान दिए जा रहे हैं. इनमें से कई बयान हाई वोल्टेज वाले हैं. चलिए जानते हैं कि अभी तक कौन से ऐसे बयान हैं जो सुर्खियों में छाए रहे.
भाजपा
- गोरखपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी हैं. लाल टोपी का मतलब रेड अलर्ट. इन लोगों को सिर्फ लालबत्ती से मतलब है ताकि सत्ता में आने के बाद आतंकियों की मदद कर सकें, उन्हें जेल से छुड़ा सकें, घोटाला कर अपनी तिजोरियां भर सकें, जमीनों पर कब्जा हो जाए और माफिया को लूट की खुली छूट मिल सके.
- कुशीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला था. यूपी सीएम ने कहा था कि अब्बाजान कहने वाले सभी गरीबों का राशन हड़प लेते थे, तब यहां का राशन कहीं और पहुंच जाता था.
- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक बयान में कहा था कि 'अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी.'
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ही अंबेडकर नगर की रैली में अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दिया था. उसमें कहा था कि मैं उन्हें अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं.
कांग्रेस
- प्रियंका गांधी ने गोरखपुर की रैली में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था. प्रियंका ने कहा था कि मैं अमित शाह का बयान सुन रही थी. वे कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में आज अपराधियों को ढूंढना होता है तो दूरबीन की जरूरत पड़ती है. जबकि उनके पास अजय मिश्रा खड़े थे. जिनके बेटे ने किसानों को कुचल दिया. मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि दूरबीन छोड़िए चश्मा लगाइए.
- जयपुर में हुई कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा था 2014 से इनकी सरकार है. हिंदुत्ववादियों का राज है, हिंदुओं का नहीं और हमें एक बार फिर इन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालना है और हिंदुओं का राज लाना है. हिंदू कौन? जो सबसे गले लगता है. हिंदू कौन? जो किसी से नहीं डरता है. जो हर धर्म का आदर करता है, वो है हिंदू.
ये भी पढ़ेंः Covid Vaccination पर बोले पीएम मोदी, भारत की 'उपलब्धि अभूतपूर्व'