लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के साथ-साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बयान जारी कर यूपी सरकार के अंब्रेला एक्ट को कटघरे में खड़ा किया है. इस पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने मायावती को आड़े हाथों लिया है.
मायावती के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- हार से बौखला गई हैं बसपा सुप्रीमो - bjp spokesperson manish shukla
बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अंब्रेला एक्ट पर दिए बयान पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मायावती को अब जनता के सरोकार से कोई लेना-देना नहीं रह गया है. वह केवल अपनी हार पर भड़ास निकाल रही हैं.
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने किया पलटवार:
- बसपा अध्यक्ष मायावती लगातार हार से बौखलाई हुई हैं.
- हार के कारणों से उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.
- मायावती देश हित और समाज हित में हो रहे निर्णय पर सवाल खड़ा करके भड़ास निकाल रही हैं.
- आखिर अंब्रेला एक्ट से उन्हें क्या आपत्ति है.
अंब्रेला ऐक्ट में कहा गया है कि सभी निजी विश्वविद्यालयों को यूजीसी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए छात्रों के हित में उन्हें काम करना होगा. संस्थान के अंदर राष्ट्रीय गतिविधियां होंगी. मुझे लगता है कि मायावती को समाज हित, छात्र हित के साथ ही राष्ट्रहित से कोई लेना देना नहीं रह गया है. उन्हें केवल अपनी नकारात्मक राजनीति को जिंदा रखने के लिए इस प्रकार का बयान देना है.
-मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी