लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है. इस व्यवस्था के बाद जिला प्रशासन के काफी अधिकार पुलिस के पास चले गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुजीत कुमार पांडे को लखनऊ का नया कमिश्नर नियुक्त किया है. वहीं बात अगर जिला प्रशासन के कार्यों की करें तो अब शांति भंग और इससे संबंधित सारे केस पुलिस के जिम्मे होंगे. इसका असर जिला कार्यालय में दिखाई देने लगा है. यहां भीड़ कम होने लगी है.
लखनऊः कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद जिला प्रशासन कार्यालय से छंटने लगी भीड़
राजधानी लखनऊ में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है. इसके तहत नवनियुक्त कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे ने दो एसीपी की नियुक्ति की है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि हम लोग पहले की तरह ही जनता के हित का कार्य करेंगे.
कमिश्नर प्रणाली के बारे में जानकारी देते एडीएम विश्व भूषण मिश्र.