उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार में चल रहा है महंगाई का अमृतकाल'

By

Published : Jul 18, 2023, 10:00 AM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने चुनाव में महंगाई को लेकर जनता से झूठा वादा किया.'

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि 'भाजपा सरकार में महंगाई का अमृतकाल चल रहा है. भाजपा ने चुनाव में महंगाई को लेकर जनता से झूठा वादा किया. भाजपा की आर्थिक नीतियां पूरी तरह से विफल हैं. महंगाई को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा है. भाजपा की सरकार जबसे सत्ता में आई है, महंगाई निरन्तर बढ़ रही है. डीजल, पेट्रोल, गैस, रसोई गैस की कीमतें पहले से ही बढ़ी हुई हैं. भाजपा सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों पर मिलने वाली सब्सिडी लगभग खत्म कर दी गई है.'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने के बाद भाजपा ने खाद्य तेलों और दाल, चावल, आटा के दाम बढ़ा दिए. अब सब्जियों के आसमान छूती कीमतों ने जनता की कमर तोड़ दी है. लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता कराह रही है. भाजपा सरकार में जमकर कालाबाजारी हो रही है. सरकार को बताना चाहिए कि आखिर इस महंगाई का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है? सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियां गरीब, किसान, मध्यमवर्ग विरोधी हैं. भाजपा की नीतियां पूंजीपतियों और चंद उद्योगपतियों के लिए हैं, बाकी आम जनता को भाजपा झूठे वादों के जरिए गुमराह कर रही है. भाजपा की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार से आम जनता में निराशा है. जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया कर देगी.'

राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहा मोहान रोड पर अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल ने महारानी अवंती बाई लोधी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने महारानी अवंती बाई लोधी का स्मरण करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान को भूलना नहीं चाहिए. सन् 1857 की क्रांति में महारानी अवंतीबाई लोधी ने अंग्रेजों का डटकर मुकाबला करते हुए अंग्रेजों की बंदी बनने के बजाय अपना आत्म बलिदान करना उचित समझा था. इतिहास के बिरले उदाहरणों में यह एक है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा का सामाजिक न्याय में विश्वास नहीं है. वह समाज को जोड़ने में नहीं बल्कि तोड़ने में विश्वास करती है. भाजपा सरकार में भय और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सबको एकजुट होना है. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के सवा छह साल के शासन काल में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि 'भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और पिछड़ों, दलितों तथा अल्पसंख्यकों के हितों से खिलवाड़ कर रही है. वह जानबूझकर जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है, क्योंकि उसे जातियों की जनसंख्या के हिसाब से हक और सम्मान देना पड़ेगा.'

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस कहां है? यह मिथक तोड़ना है: बृजलाल खाबरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details