लखनऊ:राजधानी में जेल रोड स्थित युवा कल्याण निदेशालय में 17 दिसम्बर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ. इस उत्सव का शुभारम्भ लखनऊ कैण्ट से विधायक सुरेश तिवारी ने किया. उत्सव में पहले दिन कथक और लोकगायक की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं.
सांस्कृतिक विरासतों में समृद्ध उत्तर प्रदेश
विधायक सुरेश तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विरासतों में समृद्ध है. इस प्रकार के आयोजनों से युवा वर्ग को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासतों से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा.
वर्तमान में 20 हजार जवान दे रहे अपनी सेवाएं
अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण डिम्पल वर्मा ने कहा कि प्रांतीय रक्षक दल (PRD) में 45 हजार प्रशिक्षित जवान हैं, इनमें से वर्तमान में 20 हजार जवान थानों एवं ट्रैफिक चैराहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश को 3 पदक प्राप्त हुए थे. वर्ष 2021 में कोविड के कारण राष्ट्रीय युवा उत्सव का वर्चुअल आयोजन किया जायेगा. उन्होंने राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रदेश के युवा ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ायेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य युवा उत्सव में जनपद, मण्डल तथा जोन स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक सुनहरा अवसर मिला है.