उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: जेपी नड्डा ने किया वर्चुअल शुभारंभ, पार्टी कार्यालय में सीएम योगी सहित ये बड़े नेता मौजूद - सीएम योगी

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन कर दिया है. कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा पार्टी कार्यालय में मौजूद है.

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Jul 16, 2021, 1:35 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 12:00 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी कार्यसमिति का वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से उद्घाटन कर दिया है. चार सत्रों में होने वाली एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को नड्डा संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वह प्रदेश भाजपा के नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर ,प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया, सत्य कुमार, राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी मंच पर मौजूद है.

सूत्रों के मुताबिक एजेंडे में किसान, सरकार की उपलब्धियां, जनता तक पहुंच बनाने जैसे मुद्दे शामिल होंगे. इस बैठक में यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए.

जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का किया वर्चुअल शुभारंभ.

भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarter) पर शुक्रवार को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly election) को लेकर योजना रचना बनाएगी. पार्टी रणनीति तैयार करेगी कि किस तरह से जनता को अपने पक्ष में करना है. विपक्ष की धार को कैसे कमजोर करना है. पार्टी किसान के मुद्दे को भी शुक्रवार के एजेंडे में शामिल कर सकती है. दरअसल, लंबे समय से किसान आंदोलित हैं. भाजपा सरकार का कहना है कि किसानों के लिए अच्छे कार्य हुए हैं. उनके लिए योजनाएं चलाई गई हैं. किसान लाभान्वित हुए हैं. ऐसे में किसान भाजपा और उसकी सरकारों से नाराज नहीं हैं. एक एजेंडे के तहत कुछ लोग आंदोलन को चला रहे हैं. यही बात आम किसानों तक पहुंचाने के लिए पार्टी योजना बनाएगी. इसके अलावा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम और अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी.

पार्टी कार्यालय में सीएम योगी सहित ये बड़े नेता मौजूद

इसे भी पढ़ें-कोविड प्रबंधन पर योगी सरकार की तारीफ माहौल बदलने की कोशिश तो नहीं ?

पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. प्रदेश कार्यसमिति को लेकर गुरुवार को प्रदेश पदाधिकारियों की हुई. बैठक में योजना रचना पर चर्चा की गई है. शुक्रवार को किस प्रकार से बैठक की जाएगी, उसमें कितने सत्र होंगे, किन-किन बिंदुओं पर चर्चा होगी, इन सब बिंदुओं पर गुरुवार की बैठक में सहमति बन गई है.

बैठक की जानकारी देते बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करेंगे. वह कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. दिल्ली में उनके साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के चंदौली से सांसद व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रदेश के पदाधिकारी, क्षेत्रों के अध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, लखनऊ में रहने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पार्टी कार्यालय पर बैठक में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें-जनसंख्या नीति लागू हुई तो भाजपा के आधे विधायक हो जाएंगे अयोग्य, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

जेपीएस राठौर ने बताया कि इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चार सत्र होगा. उद्घाटन सत्र को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. दूसरा सत्र राजनीतिक प्रस्ताव का होगा. इस सत्र में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह अपना विचार रखेंगे. पार्टी के पदाधिकारी इस सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे. प्रस्ताव पास किया जाएगा. तीसरा सत्र आगामी कार्यक्रम और अभियान का होगा. यह महत्वपूर्ण सत्र माना जा रहा है. इस सत्र में आने वाले समय को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्टी के नेता चुनाव पर चर्चा करेंगे. विपक्ष को घेरने की रणनीति बनेगी. इस सत्र को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल संबोधित करेंगे.

चौथा और अंतिम सत्र समापन सत्र होगा. इस सत्र को मुख्यमंत्री योगी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पिछले साढे 4 साल में किए गए सरकार के कार्यों को विस्तार से रखेंगे. सीएम यह बताने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में किस तरह से विकास कार्य किए हैं. कोविड-19 में किस तरह से काम किया गया है. विपक्ष को कैसे सरकार के कामकाज के आधार पर जवाब दिया जा सकता है, ऐसे तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विचार रखेंगे.
इसे भी पढ़ें-आज से यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी, करेंगी चुनावी शंखनाद

Last Updated : Jul 16, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details