उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: थानों में महिलाओं की शिकायतों पर डेड लाइन तय, आठ दिनों में होगा निस्तारण - women commission team visited in up

गुरुवार को राज्य महिला आयोग की टीम ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दौरा किया. महिला आयोग की टीम ने अपने दौरे के समय महिलाओं से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की.

etv bharat
महिला आयोग की टीम ने सुनी शिकायतें

By

Published : Jan 16, 2020, 11:02 PM IST

जालौन: राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्य डॉ. प्रभा गुप्ता गुरुवार को जालौन के उरई मुख्यालय पहुंची. मुख्यालय में उन्होंने महिलाओं से संबंधित शिकायतों को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर थाने स्तर पर निर्देशित करवाया कि महिला से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर उन्हें थाने स्तर पर 8 दिन के अंदर निस्तारित कर दिया जाए.

महिला आयोग की टीम ने सुनी शिकायतें

होगा त्वरित एक्शन
उरई मुख्यालय के सर्किट हाउस में शिकायतों को सुनते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रभा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों पर पुलिस अधिकारी गंभीरता दिखाएं. उन्होंने कहा कि जो भी महिला शिकायत लेकर आए उसकी शिकायत पर त्वरित एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाए.

सीतापुर में भी सुनीता बंसल ने महिलाओं की सुनी समस्याएं

महिला आयोग की टीम ने सुनी शिकायतें

गुरुवार को सीतापुर दौरे पर पहुंची महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और महिलाओं से जुड़े अन्य मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details