लखनऊः आने वाली 15 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के नौ नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यूपी देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लेगा. यहां पर मेडिकल कॉलेजों की संख्या 29 हो जाएगी, जो कि देश में किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है.
दक्षिणी राज्यों को पछाड़कर यूपी बनेगा नंबर वन
अभी तक मेडिकल के क्षेत्र में दक्षिण राज्यों का दबदबा है. दक्षिण के राज्यों में ही सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं. लेकिन अब ये कुछ ही दिनों की बात है. आने वाले 15 जुलाई की तारीख को उनका ये दबदबा खत्म हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक देश में इस समय सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मामले में अभी तक तमिलनाडु और महाराष्ट्र टॉप पर हैं, जहां 25-25 मेडिकल कॉलेज हैं. वहीं अगर यूपी की बात की जाए तो योगी सरकार का लक्ष्य हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का है. इस नीति को देखते हुए पिछले चार सालों में लगातार मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है. इसके साथ ही कई जिलों में वहां के जिला अस्पतालों में ही हाईटेक व्यवस्था कर उन्हें मेडिकल कॉलेजों में परिवर्तित किया जा रहा है.
योगी सरकार आने के बाद बढ़ी मेडिकल की सुविधाएं
बात योगी सरकार के आने के पहले की करें यानि साल 2017 के पहले की तो राज्य में केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने हर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू करने का फैसला किया था. अस्पताल को तैयार करने के लिए बिल्डिंग बनाने, जरूरी मशीन, डॉक्टर और कर्मचारियों की नियुक्ति पर अरबों रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. जिसके बाद योगी सरकार ने कुछ जगहों पर जिला अस्पताल को ही अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य तय किया था. इसी बीच इनके ही शासन काल में कोरोना संक्रमण की महामारी आ गई. जो इनके सोच को सही ठहराती है. इस संकट में प्रदेश ने अस्पताल की कमी को बड़े ही करीब से देखा. विकट स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने को कहा. अब 9 नए मेडिकल कॉलेज एक साथ बनकर तैयार हैं. कोशिश ये है कि अगले एक हफ्ते में इन अस्पतालों में कामकाज भी शुरू हो जाए.