लखनऊ:कन्नौज में शुक्रवार की रात हुई बस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने अफसोस जताते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उनका यह भी कहना है कि कोहरा दैवीय आपदा है और कोहरे के चलते ही ट्रक और बस में टक्कर हुई, लेकिन अगर सावधानी होती तो यह दुर्घटना रोकी जा सकती थी.
कन्नौज बस दुर्घटना पर बोले राज्य परिवहन मंत्री, 'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'
कन्नौज में शुक्रवार की रात हुई बस दुर्घटना पर परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने अफसोस जताते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कन्नौज बस दुर्घटना पर राज्य परिवहन मंत्री का बयान.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर: नहर में पलटी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल
प्रदेश की सड़कों पर चल रही डग्गामार बसों पर परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि लगातार हम अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों को पकड़ कर कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने ड्राइवरों के बस संचालन पर कहा कि ड्राइवरों को सजगता बरतने की जरूरत है. समय-समय पर इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है. आगे भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Last Updated : Jan 12, 2020, 3:13 AM IST