लखनऊ: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि के लिए प्रतिभाशाली युवा उत्साही विद्यार्थियों को निशुल्क साक्षात प्रशिक्षण, ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए सलाह प्रदान किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए दो समितियों का गठन किया गया है, जिसमें राज्य स्तरीय समिति व सभी मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय समिति का गठन किया गया है. समाज कल्याण मंत्री ने मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन की समीक्षा करने के उपरांत यह जानकारी दी.
विद्यार्थियों को मिलेगी बेहतर सलाह
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है. इस योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाए, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों को निशुल्क सलाह प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों को बेहतर सलाह मिलेगी और विद्यार्थी परीक्षाओं में सफल होंगे. साथ ही विद्यार्थी अपने माता-पिता जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
बेहतर ढंग से किया जाए अभ्युदय योजना का क्रियांवयन: रमापति शास्त्री - अभ्युदय योजना
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंंने इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी.
समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पोर्टल को लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए 10 फरवरी 2021 से क्रियाशील किया जा चुका है, जिस पर लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित होने से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
निशुल्क कोचिंग की शुरुआत
अभ्युदय योजना के तहत प्रदेश के सभी मंडलों पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत प्रदेश का कोई भी छात्र व युवा इसका लाभ उठा सकता है.
इस अवसर पर बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण बीएल मीणा, मंडल आयुक्त रंजन कुमार, आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह, अपर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी जेपी सिंह, उप निदेशक समाज कल्याण जे. राम समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.