उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा को झटका, राज्य संपत्ति विभाग ने लोहिया ट्रस्ट का भवन खाली कराया - समाजवादी पार्टी

यूपी की राजधानी लखनऊ में राज्य संपत्ति विभाग ने लोहिया ट्रस्ट के भवन को खाली करा लिया है. ट्रस्ट को खाली करने के लिए विभाग ने पहले ही नोटिस दिया हुआ था.

राज्य संपत्ति विभाग ने लोहिया ट्रस्ट का भवन खाली कराया.

By

Published : Sep 14, 2019, 2:32 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं हो रहा है. शुक्रवार की रात राज्य संपत्ति विभाग ने लोहिया ट्रस्ट खाली करा लिया. इस लोहिया ट्रस्ट में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव जैसे समाजवादी नेता शामिल हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

बता दें कि राज्य संपत्ति विभाग ने लोहिया ट्रस्ट को पहले ही खाली करने के लिए नोटिस दिया था. तब ट्रस्ट ने चार महीने की मोहलत मांगी थी. समाजवादी पार्टी के युवजन सभा का कार्यालय भी राज्य संपत्ति विभाग ने जबरन खाली कराया था.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले भी खाली कराए गए थे. इसमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बसपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बंगला पहले ही खाली कराया जा चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री के नाते भाजपा नेता राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह को आवंटित बंगला भी खाली कराया गया था.

ये भी पढ़ें: लोगों ने कहा- ट्रैफिक नियमों को सख्ती तो ठीक लेकिन चालान की दरें होनी चाहिए कम

इसके बाद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा का कार्यालय भी खाली कराया गया. अब समाजवादी पार्टी से जुड़े इस लोहिया ट्रस्ट के भवन को राज्य संपत्ति विभाग ने खाली करा लिया है. बता दें कि अखिलेश यादव का बंगला खाली कराए जाने के वक्त काफी हंगामा मचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details