लखनऊः राज्य कारागार मंत्री अजय कुमार जैकी ने कहा कि योगी सरकार यूपी में टेनीकोइट खेल की शुरूआत कर रही है. मनरेगा के तहत शुरू होेन वाले इस खेल में जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन मिलजुल कर काम करेगा. इसके लिए प्रदेश के 12 शहरों को चुना गया है.
साउथ भारत के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टेनीकोइट खेल-खेल की शुरुआत होने जा रही है. इस खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों की मदद के लिए सरकार की ओर से खेल से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी. ये जानकारी आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य कारागार मंत्री अजय कुमार जैकी ने कही. उन्होंने कहा कि इस खेल के लिए यूपी टेनीकोइट एसोसिएशन का गठन किया गया. जल्द ही प्रदेश के करीब 12 शहरों में एक महीने के भीतर इसकी शुरुआत की जाएगी. खेल को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान को तैयार किया जाएगा.