उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर योगी सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन: आम आदमी पार्टी - लखनऊ ताजा समाचार

यूपी के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर आंदोलन करेगी. साथ ही कहा कि उनकी पार्टी आने वाले 2020 के चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

By

Published : Oct 7, 2019, 7:35 PM IST

लखनऊ:आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो गई है और आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर आंदोलन करेगी.

आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

पढ़ें:NRC को लेकर देश में बहस की जरूरत: फिरंगी महली


बदायूं में किसान की मौत पर कहा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बदायूं के किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योगी सरकार के राज्य में किसानों की बुरी दशा है. उन्होंने कहा कि बदायूं के किसान की गलती न होने पर भी उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया. किसान को बताया गया कि उसका 80 हजार बिजली बिल बकाया है और उसकी एक नहीं सुनी गई. अधिकारियों ने उसे इतना मारा कि उसकी जान चली गई.

साल 2020 के चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर
एक प्रश्न के जवाब में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2020 में आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से उतरेगी. पंचायत चुनावों को देखते हुए उनकी पार्टी तैयारी में जुटी है.

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
सभाजीत सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के निर्देश पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस कार्यकारिणी में 12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 16 प्रदेश सचिव समेत कुल 5 लोग चुने गए हैं. इसके साथ ही मुख्य प्रवक्ता और 5 अन्य प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details