उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, प्रदेश की जनता अघोषित बिजली कटौती से परेशान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'प्रदेश की जनता अघोषित बिजली कटौती से परेशान है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 8:24 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मंगलवार को प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार पर अघोषित बिजली कटौती, महंगाई व अपराध को लेकर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि 'प्रदेश की जनता अघोषित बिजली कटौती से परेशान है. जब लखनऊ जैसे शहर में 24 घंटे की बिजली सप्लाई नहीं हो रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 24 घंटे शहर में बिजली देने की बात कही थी, लेकिन गांव में बिजली के खम्भे तो दिख रहे पर तार कहीं नहीं दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार कितना झूठ बोलेगी. शहर में बिजली की हालत क्या है वो किसी से छिपा नहीं है. बिजली का बिल भी इतना आ रहा कि जनता परेशान हैं.'

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'आज प्रदेश में अपराध एकदम चरम पर पहुंच गया है. रोज प्रदेश में कहीं न कहीं बड़ी घटनाएं हो रही हैं. ईंट से कूचकर हत्या हो रही सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. कोई विरोध करता है तो उसके घर बुलडोजर पहुंच जाता है. बागपत में एक युवक को पुलिस ने इतना मारा है कि उसकी मौत हो गई, लेकिन सरकार इन सब मामलों पर गंभीर नहीं है. अगर विपक्ष का कोई नेता कुछ कहे तो उसके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जाती है. खिलाड़ियों के मुद्दे पर सरकार ने डरा-धमका कर शांत कराया है.'

उन्होंने कहा कि'यह झूठे वादे करने वाली सरकार फेल है, सरकार ऐसी है कि सुनना तो दूर की बात है उनके कानों में जूं नहीं रेंगती है. महंगाई की अगर बात करते हैं तो एक समय था कि प्याज के दामों पर आंदोलन हुआ था, लेकिन आज टमाटर 150 रुपये के आसपास बिक रहा है. ये सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. आज जो बैठक चल रही है उसमें सभी प्रत्यशियों को बुलाया गया कि संविधान को कैसे बचाया जाए. 2022 में जो चुनाव लड़े हैं उन्हीं सब को बुलाया गया है.'

यह भी पढ़ें : अयोध्या में सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- लोकतंत्र हो रहा कमजोर, 2024 में भाजपा का जाना तय

यह भी पढ़ें : Crime Story : लखनऊ में हर रोज सात महिलाएं हो रहीं दुष्कर्म, छेड़छाड़ और दहेज हिंसा की शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details