उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता पर अत्याचार कर रही 'पूंजीपतियों की सरकार': सभाजीत

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सभाजीत सिंह ने कहा कि 'पूंजीपतियों की सरकार' देश की जनता पर अत्याचार कर रही है.

आप प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत.
आप प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत.

By

Published : Feb 5, 2021, 7:23 PM IST

लखनऊःआम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सभाजीत सिंह ने मोदी सरकार को चंद कारपोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बताया. सभाजीत ने कहा कि 'पूंजीपतियों की सरकार' देश की जनता पर अत्याचार कर रही है. इस सरकार को आम जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है. सत्ता में आने से पहले मोदी और उनके नेता महंगाई का रोना रोते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद अब वे देश की जनता को रुला रहे हैं.

भाजपा सरकार ने देशवासियों के साथ छला
सभाजीत ने कहा कि जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने की जगह लगातार उनकी कमाई की पाई-पाई को वसूलने के नित नए उपाय कर रही है. घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी करके सरकार ने फिर एक बार यही साबित किया है. उन्होंने कहा कि अति गरीब आबादी को ध्यान में रखकर लाए गए पांच किलो वाले छोटू सिलिंडर के दाम में भी नौ रुपये का इजाफा किया गया है. सरकार के इस कदम से आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाएगा. सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस महंगाई के मुद्दे को आधार बनाकर यह सरकार सत्ता में आई थी, आज वह उसी को भूल चुकी है. महंगाई का विरोध करके जनता का वोट लेकर इस सरकार ने देशवासियों के साथ छल करने का काम किया है.

आसमान छू रहीं दाल की कीमतें
सभाजीत ने बीते एक सप्ताह के दौरान दाल की फुटकर कीमतों में आठ रुपये की बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई अनियंत्रित होती जा रही है. अब घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में की मूल्य वृद्धि परेशानी और बढ़ाएगी. महंगाई के कारण गरीब आबादी का हाल बद से बदतर हुआ जा रहा है. मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details