दर्शकों के लिए मंगलवार से पुनः खुलेगा राज्य संग्रहालय, ऐसे मिलेगा प्रवेश - पुनः खुलेगा राज्य संग्रहालय
राज्य संग्रहालय के निदेशक डाॅ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए 19 तारीख मंगलवार से संग्रहालय दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा.
लखनऊ:वाजिद अली प्राणि उद्यान स्थित राज्य संग्रहालय लाॅक डाउन के बाद 19 जनवरी से पुनः दर्शकों लिए खुल जाएगा. यह जानकारी राज्य संग्रहालय के निदेशक डाॅ. आनंद कुमार सिंह ने दी है.
कोविड-19 की गाइड लाइन का होगा पालन
राज्य संग्रहालय के निदेशक डाॅ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए 19 तारीख मंगलवार से संग्रहालय दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि संग्रहालय भवन को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है.
मास्क पहनना होगा अनिवार्य
डाॅ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश द्वार पर सभी दर्शकों के हाथों को सेनेटाइज कराया जाएगा. इसके साथ ही उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेशिंग का पालन भी करना होगा.
10 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों का प्रवेश होगा वर्जित
निदेशक ने बताया कि संग्रहालय तय समय के अनुसार खुलेंगे. 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए अभी प्रवेश वर्जित रहेगा.
10 माह से बंद था राज्य संग्रहालय
कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य संग्रहालय पिछले 10 माह से दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था.