उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, तबलीगी जमात को बैन करने की उठाई मांग - राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है. इसमें तबलीगी जमात को बैन करने की मांग उठाई गई है. आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ने के मुख्यमंत्री के प्रयासों पर तबलीगी जमाती पानी फेर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग

By

Published : Apr 24, 2020, 3:48 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के दो सदस्यों ने सूबे के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी को पत्र लिखा है, जिसमें प्रदेश में तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने गुरुवार को मीडिया में बयान जारी कर कहा कि तबलीगी जमात के लोगों द्वारा कोरोना वायरस फैलाया जा रहा है.

आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह

सभी तबलीगी जमात के लोग मुस्लिम बस्तियों में जाकर छिप रहे हैं. उत्तर प्रदेश और संपूर्ण भारत के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है.

राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश और देश के निर्दोष अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जो तबलीगी जमात के संपर्क में आ रहे हैं. वह संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ने के मुख्यमंत्री के प्रयासों पर तबलीगी जमाती पानी फेर रहे हैं. लिहाजा तबलीगी जमात पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जाए.

गौरतलब हो कि उत्तरप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर तबलीगी जमात को देश मे बैन करने की मांग कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details