उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री ने कहा जमातियों ने बढ़ा दी परेशानी, प्रशासन बढ़ा सकता है लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के सीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने मोहनलालगंज में प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन विचार-विमर्श करके लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकता है.

etv bharat
राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का सीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 11, 2020, 6:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने मोहनलालगंज प्रशासन के बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि जमातियों की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण परेशानी बढ़ गई है. शासन-प्रशासन विचार-विमर्श करके लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ा सकता है.

राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का सीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने किया निरीक्षण

2000 बेड का बनाया गया है क्वारंटाइन सेंटर
मोहनलालगंज स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में प्रशासन की ओर से 2000 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसका प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि यहां पर रोजाना करीब 10000 लोगों का खाना बनाया जाता है और पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों को बांटा जाता है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री ने लाॅकडाउन घोषित किया गया. जमातियों के कारण प्रदेश सहित पूरे देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में इन लोगों को अलग-थलग करने के लिए और उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो लाॅकडाउन की अवधि बढ़ायी जा सकती है. वहीं उन्होंने बताया कि हमारे विभाग की तरफ से हर कर्मचारी का 1 दिन का वेतन विभागीय मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है.

वीरेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details