लखनऊ: उत्तर प्रदेश सीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने मोहनलालगंज प्रशासन के बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि जमातियों की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण परेशानी बढ़ गई है. शासन-प्रशासन विचार-विमर्श करके लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ा सकता है.
2000 बेड का बनाया गया है क्वारंटाइन सेंटर
मोहनलालगंज स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में प्रशासन की ओर से 2000 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसका प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि यहां पर रोजाना करीब 10000 लोगों का खाना बनाया जाता है और पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों को बांटा जाता है.