लखनऊ: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ऐलान के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. बुधवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा था कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद, सरकार बुजुर्गों को मुफ्त में दिल्ली से अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएगी. केजरीवाल के इस ऐलान के बाद योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने उनपर तंज कसते हुए राम मंदिर के विषय को आम आदमी पार्टी का राजनीति का विषय बताया.
'दिल्ली के भीतर 'राम राज्य' लाने की कोशिश की'
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि निजी तौर वो हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान रामचंद्र जी के भक्त हैं, इस नाते वे रामचंद्र जी के भी भक्त हुए. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले छह सालों में दिल्ली के भीतर 'राम राज्य' लाने की कोशिश की है. दिल्ली सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद, सरकार बुजुर्गों को मुफ्त में दिल्ली से अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएगी.