लखनऊ: योगी सरकार से राज्यमंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी और इस्तीफा देने की चल रही चर्चाओं के बीच ईटीवी भारत को एक पुख्ता जानकारी हाथ लगी. राजभवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे राजभवन आए थे और इस्तीफे की कॉपी राजभवन देकर वापस हुए हैं. हालांकि, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. इस बात की जानकारी सरकार और बीजेपी नेतृत्व को भी दे दी गई है. इस पूरे मामले में सरकार की तरफ से इसका खंडन किया गया है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि यह सब फर्जी अफवाह है, ऐसा कुछ नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ सरकार से नाराजगी और अफसरों द्वारा उन्हें उपेक्षित करने, विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से नाराजगी को लेकर राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ लोगों को एक नाराजगी भरा पत्र भेजा है. दिनेश खटीक ने बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को भेजे पत्र में कहा है कि वे दलित समाज से आते हैं और अपने समाज की चिंता नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते हैं.
इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि दिनेश खटीक की नाराजगी की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही वह नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उनकी तो उनसे से रोज बात होती रहती है. इस्तीफा देने जैसी भी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है.