उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य ललित कला अकादमी के 60वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ आज

राज्य ललित कला अकादमी के 60वें स्थापना दिवस पर राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है. 10 फरवरी तक चलने वाले इस कला रंग महोत्सव का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया करेंगी.

राज्य ललित कला अकादमी
राज्य ललित कला अकादमी

By

Published : Feb 8, 2021, 2:45 PM IST

लखनऊ: राज्य ललित कला अकादमी के 60वें स्थापना दिवस पर राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है. 10 फरवरी तक चलने वाले इस कला रंग महोत्सव का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया करेंगी. समारोह की अध्यक्षता संस्कार भारती के अखिल भारतीय सरंक्षक पद्मश्री बाबा योगेंद्र करेंगे. उद्घाटन समारोह कैसरबाग स्थित ऐतिहासिक छतरमंजिल परिसर में होगा. दूसरे दिन 9 फरवरी को समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री डॉ नीलकंठ मंत्री तिवारी होंगे. वह कलाकारों को सम्मानित व पुरस्कृत करेंगे.


अकादमी सचिव डॉ.यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि महोत्सव में देशभर के विभिन्न ललित कला विधाओं के लगभग 100 कलाकार पुरस्कृत होंगे. जिसमें चित्रकला, मूर्तिकला, ग्रॉफिक्स, रेखांकन के कलाकारों को लगभग सात लाख से ऊपर की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. यह पहला मौका है जब देशभर में सबसे बड़े पैमाने पर कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. पिछले आयोजनों में देशभर के कलाकारों की 11 कला प्रतियोगिताओं में लगभग एक हजार से ऊपर कलाकार शामिल हुए. यह प्रतियोगिताएं मिशन शक्ति, नारी सशक्तिकरण, नव दुर्गा की नौ छवियां, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी जयंती और एकता दिवस, कोविड-19, संन्यास से औद्योगिक क्रांति के विषय पर आयोजि की गई थीं.


8 फरवरी के कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर 8 फरवरी को छतर मंजिल परिसर में प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं से आमंत्रित कला प्रदर्शिनियां भी प्रारम्भ होंगी. इनमें वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, बस्ती, गोरखपुर, बुलंदशहर के कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा. 34वीं राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी लाल बारादरी भवन कलादीर्घा में लगेगी. इसके चयनित कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा स्वातंत्र्य वीर अर्चन चित्रकला शिविर का उद्घाटन होगा. साथ ही नवदुर्गा नौ छवियां प्रतियोगिता, भारत रत्न अटल जी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी के पुरस्कार भी दिये जायेंगे. शाम 5.30 बजे कठपुतली कार्यक्रम, नृत्य नाटिका व लोक गायन प्रस्तुति होगी.

9 फरवरी के कार्यक्रम

9 फरवरी को स्वातंत्र्य वीर अर्चन मूर्तिशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृति मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी करेंगे. नारी सशक्तिकरण प्रदर्शनी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी जयंती और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर आधारित कला प्रतियोगिताओं के पुरस्कार दिये जायेंगे. एक शाम शहीदों के नाम शीर्षक पर काव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा.

10 फरवरी के कार्यक्रम

वहीं 10 फरवरी को अखिल भारतीय कोविड-19 कला प्रतियोगिता, लॉक डाउन में बदलते पर्यावरण व संन्यास से औद्योगिक क्रांति अखिल भारतीय कला शिविर के पुरस्कार दिये जायेंगे. शाम को लोक गायन, लोक नृत्य प्रस्तुतियां होंगी.


1 मार्च से खुलेंगी 2 गैलरियां

अकादमी सचिव ने बताया कि पांच वर्षों से सरंक्षण कार्य के चलते बंद ललित कला अकाडमी की दो ऑर्ट गैलरियां जल्द ही शुरू हो जायेंगी. कैसरबाग स्थित ललित कला एकेडमी की ऑर्ट गैलरी को कलाकार एक मार्च से अपनी कला प्रदर्शनियों के लिए बुक करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि गैलरी का किराया जल्द ही समिति द्वारा तय कराकर घोषित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details