उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 पीसीएस अफसरों का किया तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारीयों का ट्रांसफर किया. अधिकारियों को अतिशीघ्र अपने नए स्थान पर योगदान आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं.
प्रदेश की सरकार ने वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला
लखनऊ:प्रदेश की योगी सरकार ने आज देर रात 18 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. सरकार ने सभी अधिकारियों को नवीन तैनाती वाले पदों पर ज्वाइन करने के निर्देश दिये हैं. पीसीएस अफसर मनोज कुमार राय का अपर आयुक्त प्रयागराज से महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
तबादले की सूची-
- कुमार विनीत को स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद से अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद लखनऊ.
- श्रीमती रीना सिंह को सचिव उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड लखनऊ से स्टाफ ऑफीसर अध्यक्ष राजस्व परिषद.
- देवी प्रसाद पाल को अपर जिलाधिकारी मऊ से सचिव उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड.
- केहरी सिंह को अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर से अपर जिला अधिकारी मऊ.
- प्रमोद शंकर शुक्ला को अपर आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर से अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर.
- समीर को प्रतीक्षारत से विशेष सचिव वित्त विभाग के पद पर तबादला कर दिया गया है.
- पीसीएस मदन कुमार को उपजिलाधिकारी बरेली से नगर मजिस्ट्रेट बरेली.
- संजय कुमार को नगर मजिस्ट्रेट बरेली से अपर जिलाधिकारी बांदा.
- अंजू लता को अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखनऊ से उप श्रम आयुक्त कानपुर नगर.
- सुधीर कुमार रुंगटा को सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी से मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर.
- अजीत कुमार सिंह को सहायक निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय लखनऊ से सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन.
- आलोक कुमार को सचिव नेडा लखनऊ से मुख्य विकास अधिकारी मऊ.
- अनिल कुमार को अपर जिलाधिकारी लखनऊ से सचिव नेडा लखनऊ.
- विश्व भूषण मिश्र को उप निदेशक प्रशासन कृषि निदेशालय लखनऊ से अपर जिलाधिकारी टीजी लखनऊ.
- आनंद कुमार शुक्ला को अपर जिला अधिकारी शामली से मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़.
- अरविंद कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर से अपर जिलाधिकारी शामली.
- श्रीमती विनीता सिंह को उप जिलाधिकारी मुरादाबाद से नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर के पद पर नई तैनाती मिली है.