लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाले ऐसे मंत्री भी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने पुराने रिश्तों की गर्माहट बचाए रखना चाहते हैं. सरकार में नए मंत्री बने अशोक कटारिया ने शपथ ग्रहण के बाद दूसरे दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय को पूरा वक्त दिया. वहीं उनका कहना है कि उनका पार्टी से रिश्ता कभी कमजोर नहीं होगा.
पार्टी कार्यालय पहुंचे योगी के मंत्री, कहा- बना रहेगा आना-जाना - प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया पार्टी कार्यालय पहुंचे. उनका कहना है कि पार्टी कार्यालय से उनका भावनात्मक लगाव है.
अशोक कटारिया बने प्रदेश महामंत्री-
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया बीते तीन दशक से संगठन के लिए काम कर रहे हैं. वे कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. वहीं कटारिया को पिछले दिनों विधान परिषद का सदस्य बनाया गया था. अब उन्हें प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दायित्व सौंपा गया है. शपथ ग्रहण के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कटारिया ने पूरा वक्त पार्टी कार्यालय में बिताया. पार्टी के मीडिया सेक्शन में उनका बुके देकर पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया.
प्रदेश कार्यालय से बताया भावनात्मक लगाव-
वहीं इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत भी की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका रिश्ता अटूट है. वह संगठन के लिए तीन दशक से काम करते आ रहे हैं. पार्टी प्रदेश कार्यालय से एक भावनात्मक लगाव हो चुका है. पार्टी ने उन्हें सरकार में काम करने के लिए भेजा है. इस दायित्व को भी वह पूरी मेहनत से निभाएंगे. लेकिन पार्टी कार्यालय में उनका आना-जाना सदैव बना रहेगा.