लखनऊः अपनी मांगों को पूरा करने के लिए राजधानी लखनऊ के जीपीओ पर बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन किया जाए, आयकर सीमा 8 लाख, रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति, आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन एवं विनियमितीकरण की नियमावली बनाने, सभी राज्यों के कर्मचारियों और शिक्षकों, निगम एवं स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को वेतन भत्ते एवं सुविधाएं एक समान दी जाए.
लखनऊः राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन - लखनऊ समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ में राज्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि कर्मचारियों को केंद्र के समान सुविधाएं दी जाएं. उनका यह भी कहना है कि अगर मांग नहीं पूरी हुई तो प्रदर्शन, आंदोलन में बदल जाएगा.
राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
समान वेतन के लिए राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन
- हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क पर बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान सभी सुविधाएं दे.
- वेतन भत्ते से लेकर एरियर का भुगतान समय पर किया जाए.
- कर्मचारी नेता ने बताया कि मांगे लंबित होने के विरोध में देश भर के सभी राज्यों में कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- कर्मचारी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को अवगत करा रहे हैं.
- उनका कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह प्रदर्शन आंदोलन का रूप धारण करेगा.
इसे भी पढ़ें- गन्ना किसानों ने गन्ना जलाकर किया विरोध, कहा- शोषण बंद कर दिया जाए उचित मूल्य