लखनऊ. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार (State Election Commissioner Manoj Kumar) ने बुधवार को मतदाता सूची अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कई जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से बात की. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची में चल रहे पुनरीक्षण के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा कर यह सुनिश्चित कराएं कि किसी भी पात्र मतदाता का सूची से नाम छूटने न पाए और अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने न पाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में सत्यापन का कार्य सुनिश्चित कराएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपदों में अनुपस्थित बीएलओ को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करायी जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली को पूर्ण कराए जाने के लिए आयोग की निर्धारित तिथि का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार (State Election Commissioner Manoj Kumar) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारियों से नगरीय निकाय निर्वाचन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन प्रत्येक दशा में पारदर्शिता के साथ कराया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आगामी एक से 07 नवम्बर के मध्य ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना सुनिश्चित कराते हुए आगामी 08 से 12 नवम्बर के मध्य दाएं एवं आपत्तियों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ करा दिया जाए. उन्होंने कहा कि 18 नवम्बर 2022 को प्रत्येक जनपद में अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिये प्रकाशन कराना सुनिश्चित किया जाए.