उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ हो चुनाव - पंचायत चुनाव के तीसरा चरण का मतदान

राजधानी लखनऊ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मद्देनजर तैनात प्रेक्षकों, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सख्त दिशा-निर्देश दिया है. मनोज कुमार ने कहा कि आयोग द्वारा निर्गत आदेशों एवं निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.

राज्य निर्वाचन आयोग.
राज्य निर्वाचन आयोग.

By

Published : Apr 24, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ: राजधानी में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव 20 जिलों में होना है. चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों ने शनिवार को संबंधित जिलों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

अफसर नहीं पहुंचे तो कार्रवाई का आदेश
प्रदेश के 3 जिलों में प्रेक्षक समय से नहीं पहुंचे तो आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है, साथ ही तीनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रेक्षक के रूप में तैनात किए गए फिरोजाबाद में अनूप कुमार श्रीवास्तव, निदेशक दिव्यांग, कासगंज में बृजनाथ यादव अपर आयुक्त मुरादाबाद मण्डल तथा जनपद बलिया में नरेन्द्र सिंह पटेल, सचिव रेशम ने अपने तैनाती जनपद में निर्धारित समय में प्रेक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण नहीं किया. इसकी जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिेए गए हैं और कहा गया है कि इन अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए.

प्रेक्षकों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल को तृतीय चरण के 20 जनपदों में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र, बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रदेश के आईएएस और पीसीएस संवर्ग के बीस अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. सभी को निर्देश दिए हैं कि आयोग द्वारा निर्गत आदेशों एवं निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जनपदों में लागू आदर्श आचार-संहिता का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें-तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमा, सोमवार को होगा मतदान

कोविड प्रोटोकॉल का बेहतर अनुपालन
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने तैनात प्रेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित पोलिंग बूथों को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ मतदाताओं को मास्क लगाने एवं निर्धारित दूरी पर रहकर मतदान की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण कराई जाए. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा बिल्कुल न होने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details