उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना - 12 सीटों पर होंगे चुनाव

30 जनवरी 2021 को उप मुख्यमंत्री डॉक्टर डॉ दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इन सदस्यों के समाप्त हो रहे कार्यकाल के मद्देनजर रिक्त हो रही सीटों पर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

By

Published : Jan 6, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 8:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त हो रही 12 सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इन सीटों पर चुनाव के लिए 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन किए जाएंगे.

विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी

इस तरह होगी चुनाव प्रक्रिया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जनवरी की तिथि नाम वापसी के लिए निर्धारित की गई है. 28 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इन सीटों के लिए मतदान होगा और फिर उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना भी शुरू करा दी जाएगी.

12 सीटों पर होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की तरफ से भी इन सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. 30 जनवरी को 12 सीटों पर निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उससे पहले ही निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

12 सदस्यों का हो रहा है कार्यकाल समाप्त
जिन 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, समाजवादी पार्टी के नेता एमएलसी अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह, कांग्रेस में शामिल हो चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, राम जतन, लक्ष्मण आचार्य, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी करके चुनाव की औपचारिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. अब राजनीतिक दलों की तरफ से भी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन होगा और सभी दलों की तरफ से उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 6, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details