लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम अन्य तरह की तैयारियों पर मंथन किया गया. खास बात यह रही कि चुनाव आयोग के कमिश्नर मनोज कुमार व पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के स्तर पर आरक्षण प्रक्रिया को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा हुई.
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रदेश भर के दो लाख से अधिक मतदान केंद्रों के बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने व इन दो लाख से अधिक बूथों का सत्यापन कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से प्रदेश भर के संवेदनशील मतदान केंद्र व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी जल्द से जल्द आयोग को भेजने के निर्देश दिए हैं.
15 मार्च को जारी होगी आरक्षण की अंतिम सूची
प्रदेश भर में पंचायतों का आरक्षण निर्धारित करने के बाद अब उनकी आपत्तियों के निस्तारण का काम किया जा रहा है. 15 मार्च को पंचायतों के आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 17 मार्च को पंचायती राज विभाग की तरफ से राज्य निर्वाचन आयोग को सभी पंचायतों की फाइनल आरक्षण सूची भेज दी जाएगी. इसके बाद पंचायत चुनाव चार चरणों में कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रस्तावित तारीखों सहित अन्य प्रकार की जानकारी शासन को भेजी जाएगी.
24 से 27 मार्च तक जारी होगी अधिसूचना, चार चरणों में होंगे चुनाव
शासन की तरफ से प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम ने किसी प्रकार का संशोधन या अन्य कोई सुझाव आदि फाइनल होने के बाद पंचायत चुनाव कराए जाने की औपचारिक अधिसूचना 24 से लेकर 27 मार्च के बीच कभी भी घोषित कर दी जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के पंचायती राज चुनाव को चार चरणों में कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. एक जिले में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा. जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने व पर्याप्त संख्या में पुलिस पीएसी बल उपलब्ध कराने को लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिस कप्तान, जिलाधिकारी स्तर पर सक्रियता बरतने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. चुनाव आयोग की बैठक में अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा, विशेष कार्याधिकारी जेपी सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.