उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए सेतु निर्माण निगम बना रहा प्लान 2027 - 300 रेलवे क्रॉसिंग

उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए राज्य सेतु निर्माण निगम प्लान 2027 बना रहा है. जिसमें शहरों का विकास किस तरह से किया जाना है उस पर अमल किया जाएगा. प्रदेश में 400 नए पुलों का निर्माण (Construction of 400 new bridges) किया जाएगा, जिनमें से 300 रेलवे क्रॉसिंग पर होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 10:21 AM IST

जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्र

लखनऊ :उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए राज्य सेतु निर्माण निगम प्लान 2027 बना रहा है. जिसमें शहरों का विकास किस तरह से किया जाना है उस पर अमल किया जाएगा. प्रदेश में 400 नए पुलों का निर्माण (Construction of 400 new bridges) किया जाएगा, जिनमें से 300 रेलवे क्रॉसिंग पर होंगे. इस संबंध में हाल ही में पीडब्ल्यूडी और केंद्र सरकार के बीच में एक एमओयू भी हो चुका है. जिसमें उपरिगामी सेतुओं पर पुल बनाने का निर्णय किया गया. रेलवे और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ है कि प्रदेश में जितनी भी ऐसी क्राॅसिंग हैं जहां एक लाख से अधिक वाहन रोजाना आते जाते हैं. इसके अलावा जाम बाहुल्य इलाकों में भी पुल बना कर प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने की कोशिश की जाएगी.


सरकार की योजना के मुताबिक, सबसे ज्यादा पुलों की सौगात लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, प्रयागराज और मिर्जापुर जिलों को दी जाएगी ताकि विकास को गति मिलेगी. अयोध्या में 127 पर बाईपास से निकलकर महोबा बाजार तक राम जन्मभूमि तक एलिवेटेड मार्ग बनेगा. अयोध्या में इसके अलावा आठ और पुल बनाए जा रहे हैं. गोंडा में चार बहराइच में दो बलरामपुर में एक पुल बन रहा है. लखनऊ में 12 नए पुलों की योजना है.

उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के एमडी राकेश सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) जल्द ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर ले जाना चाहते हैं, इसलिए अधिक से अधिक पुलों का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए हम अपनी सभी यूनिटों को हिदायत दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें : स्कूल में 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर तांत्रिक से कराई झाड़फूंक, जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details