उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'गोरखपुर मठ' वेब सीरीज के स्टार कास्ट पहुंचे लखनऊ, कहा- 'दिखेगी 70 से 80 दशक तक की कहानी' - वेब सीरीज

लखनऊ में शनिवार को वेब सीरीज 'गोरखपुर मठ' के निर्देशक के साथ पूरी टीम प्रमोशन के लिए पहुंची. इसकी शूटिंग गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, बनारस में की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 10:56 PM IST

'गोरखपुर मठ' वेब सीरीज के स्टार कास्ट पहुंचे लखनऊ

लखनऊ : जल्द ही दर्शकों को एक नई वेब सीरीज देखने 'गोरखपुर मठ' देखने को मिलेगी. इस वेब सीरीज में नए स्टार को लिया गया है. वेब सीरीज के निर्देशक के साथ पूरी टीम प्रमोशन के लिए शनिवार को लखनऊ पहुंची. जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. यह वेब सीरीज राजनीतिक, सामाजिक परिवेश को लेकर बनाई जा रही है. इसकी शूटिंग गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, बनारस में की जाएगी. कहानी की शुरुआत सत्तर-अस्सी के दशक से होगी. निदेशक पवन पांडेय ने बताया कि यह वेब सीरीज गोरखपुर मठ के ऊपर आधारित होगी. इसमें 70 से 80 दशक तक की कहानी को दर्शाया जाएगा. इसकी नौवीं सीरीज में गोरखपुर में सारी चीजों को नॉर्मल दर्शाते हुए खत्म किया जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर यह वेब सीरीज अच्छे से पब्लिसिटी हासिल करती है तो इसके बाद इसका आंसर दो बनाया जाएगा. पवन पांडेय ने फीचर फिल्म रणनीति, शॉर्ट फिल्म प्यास, एल्कोहल, टाइम नहीं मिला जैसी अनेकों फिल्मों का निर्देशन किया है.



वेब सीरीज में बहुत से नए चेहरों को मौका :वेब सीरीज में काजल ईसरानी हैं, जोकि एक मॉडल हैं. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में काम करने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं. यह पहली वेब सीरीज है, जिसमें डेब्यू करने जा रही हैं. इस वेब सीरीज में वह सेकेंड लीड एक्टर हैं. वेब सीरीज में वह पॉलीटिशियन की बहन बनी हुई हैं और इसमें चुनाव लड़ते हुए व चुनाव का प्रचार प्रसार करते हुए नजर आने वाली हैं. इस वेब सीरीज में एक यूनिवर्सिटी की छात्रा है और पॉलिटिशियन की बहन है, जोकि विश्वविद्यालय के चुनाव में खड़ी होती है. यह कहानी कहीं न कहीं हर स्टूडेंट को कनेक्ट करेगी. वर्ष 2017 में जिस तरह से गोरखपुर में सारी चीज नॉर्मल हुई थी, उसी चीजों को वेब सीरीज में दर्शाया गया है. कास्टिंग डायरेक्टर एली आकिब और अंबर चतुर्वेदी ने कहा कि बहुत ऐसे कलाकार हैं जिन्हें रोजगार का अवसर नहीं मिल पाता है और एक सही मंच नहीं मिल पाता है. जहां पर वह अपनी प्रतिभा दिखा सकें. ऐसे में इस समय इस वेब सीरीज में ऐसे स्टार को कास्ट किया जा रहा है, जो अभिनय की दुनिया में नहीं हैं. नया चेहरा हैं और उनके अंदर प्रतिभा है. इस वेब सीरीज में बहुत से नए चेहरों को मौका मिल रहा है.

वेब सीरीज में कुल नौ एपिसोड :लखनऊ में इस वेब सीरीज के लिए काॅस्टिंग चल रही है. इसके लिए अंबर और एली आकिब कास्टिंग कर रहे हैं. लगभग 30 से 40 कलाकारों की और कास्टिंग होनी बाकी है. इस वेब सीरीज में कुल नौ एपिसोड हैं. इसके निर्माता दुर्गेश चतुर्वेदी, उमेश शर्मा, सह-निर्माता सचिन सैनी और कार्यकारी निर्माता सालोम हैं, वहीं प्रोडक्शन मैंनेजर भोला शंकर उपाध्याय हैं. लेखक और निर्देशक पवन पाण्डेय हैं. इस सीरीज के मुख्य कलाकार अंशुमान पुष्कर हैं. इसके अलावा करिश्मा शर्मा, रघुवीर यादव, मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा, प्रियम्बदा पाण्डेय, मुस्ताक खान, शिशिर शर्मा, सजल श्रीवास्तव आदि होंगे और वेव सीरीज में तीन गाने भी होंगे. जिसको अपने सुरों से देव नेगी, अमन त्रिखा, शुभम शर्मा व पलक मुच्छाल सजायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details