उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 40 बसों के परमिट पर लगी मुहर - lucknow latest news

लखनऊ के मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब(Divisional Commissioner Dr Roshan Jacob) और डीएम सूर्यपाल गंगवार(DM Suryapal Gangwar)की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई. बैठक में निजी मार्गों पर 40 बसों के परमिट पर मुहर लगी है.

etv bharat
आरटीए की बैठक

By

Published : Sep 22, 2022, 10:47 PM IST

लखनऊःलखनऊ के मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब(Divisional Commissioner Dr Roshan Jacob) और डीएम सूर्यपाल गंगवार(DM Suryapal Gangwar) की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण(Divisional Transport Authority) की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई. बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मास्टर प्लान के तहत ऐसे रूटों का निर्धारण करें, जिससे यातायात सुगम/पार्किंग की अव्यवस्था न फैले.

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन वाहनों का रिन्यूवल अभी तक नहीं हुआ है, वह वाहन स्वामी आगामी एक अक्टूबर तक रिन्यूवल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने आटो और विक्रम एसोसिएशन के साथ भी आटो और विक्रम के रूट के बारे में विचार विमर्श किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को अवगत कराया.

मंडलायुक्त ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का रूट प्लान बनाकर संचालन करना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसो का संचालन पूरे सिटी एरिया में और सीएनजी बसो का संचालन शहर के बाहरी एरिया जैसे बाराबंकी, संडीला आदि क्षेत्रों तक करना सुनिश्चित किया जाए. बैठक में मास्टर प्लान बनाकर नए रूटों को चिन्हित करने की बात भी हुई.

पढ़ेंः 2000 ऑटो चालकों के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट, जानिए मामला

बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि निजी मार्गों के लिए 40 आवेदन सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किये गये थे. साथ ही साथ यह भी बताया कि 40 बसों के परमिट निजी मार्गों पर स्वीकृत कर दिए गए हैं. लखनऊ से हरदोई, लखीमपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. इसके अलावा लखनऊ से हरदोई मार्ग, संडीला से गौसगंज, हरदाई से बिलग्राम, चौतारा, मैकलगंज सड़क मार्गो पर निजी बसों की संख्या बढ़ने से सवारियों को राहत मिलेगी.

पढ़ेंः भले न खुल पाएं परिवहन थाना पर अब डग्गामार बसें बंद करने में नहीं चलेगा कोई बहाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details