उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक सदस्यों के संपत्ति बंटवारे में स्टांप शुल्क अब सिर्फ पांच हजार रुपए - Lucknow news

स्टांप पंजीयन विभाग ने बड़ा फैसला किया है. यदि प्रदेश का कोई व्यक्ति अपनी अर्जित संपत्ति अपने रक्त संबंधियों के नाम करना चाहे तो उसे इसके लिए अब अधिकतम पांच हजार रुपए स्टांप शुल्क देना होगा.

Etv bharat
स्टाम्प पंजीयन विभाग का बड़ा फैसला, पारिवारिक सदस्यों के बीच सम्पत्ति बंटवारे में सिर्फ पांच हजार रुपए लगेगी स्टाम्प शुल्क

By

Published : Jun 15, 2022, 9:41 PM IST

लखनऊः स्टांप पंजीयन विभाग ने प्रदेशवासियों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए अचल संपत्तियों के पारिवारिक हस्तांतरण को अत्यधिक सुगम बना दिया है. यदि प्रदेश का कोई व्यक्ति अपनी अर्जित संपत्ति अपने रक्त संबंधियों के नाम करना चाहे तो उसे इसके लिए अब अधिकतम पांच हजार रुपए स्टांप शुल्क देना होगा, जबकि इससे पूर्व इसी कार्य के लिए रजिस्ट्री के समान ही शुल्क देना पड़ता था. इस निर्णय से पारिवारिक संपत्तियों के हस्तांतरण में सुविधा होगी और कोई विवाद भी उत्पन्न नहीं होगा.

प्रदेश के स्टांप पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि योगी सरकार द्वारा जनहित में लिया गया यह एक महत्वपूर्ण फैसला है. माता, पिता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधू, दामाद, सगा भाई, सगी बहन, पुत्र तथा पुत्री के पुत्र, पुत्रियां को अपनी स्वअर्जित अचल संपत्ति किसी के नाम करनी हो तो उसे अधिकतम 5000 रुपये का शुल्क देकर आसानी से दान किया जा सकता है.

अब तक अर्जित संपत्ति को परिजनों को दान करने पर संपत्ति को बेचने पर लगने वाले शुल्क के बराबर राशि जमा करनी पड़ती थी. अभी तक इस शुल्क की अत्यधिक मात्रा के कारण राज्यवासियों को रक्त संबंधों में अचल संपत्ति दान करने में कठिनाई होती थी. इसके विकल्प के रूप में लोग वसीयत का सहारा लेते थे, यह वसीयत बड़े पारिवारिक विवादों का कारण बनती थी तथा भूमि अनुपयोगी पड़ी रहती थी.


मंत्री जायसवाल ने बताया कि प्रारंभ में यह छूट केवल 06 माह के लिए दी जाएगी, उसके बाद समीक्षा करके इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है. जो अचल संपत्ति दान दी गई इस छूट से भूमि की उपयोगिता को बढ़ाया जा सकेगा तथा अदालतों में दायर होने वाले संबंधित मुकदमों में भी भारी कमी आएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details