लखनऊ: वेतन विसंगतियों समेत तमाम मांगों को लेकर गुरुवार को कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी से मुलाकात की. मोर्चा के अध्यक्ष बीपी मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं से जुड़े कई मुद्दों पर मुख्य सचिव से वार्ता की है. मुख्य सचिव ने शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासित करते हुए कहा कि उनकी वेतन विसंगतियों पर दिसंबर 2020 तक निर्णय ले लिया जाएगा.
11 सूत्री मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
वेतन विसंगतियों समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को शिक्षक संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्य सचिव आर. के. तिवारी से मुलाकात करने पहुंचा. संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया कि पांच मांगों पर सहमति बनी है. इसमें नर्सेज, फार्मेसिस्ट, लैब टेक्निशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट व लेखाकार की वेतन विसंगतियों पर दिसम्बर महीने में निर्णय देने का आदेश दिया गया है. सिंचाई विभाग के नलकूप चालक और टयूबवेल टेक्नीशियन की नियमावली में सुधार पर बात हुई है.