उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lohia Institute में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी स्टाफ नर्स की भर्ती की परीक्षा

लोहिया संस्थान में स्टाफ नर्स की भर्ती की परीक्षा होनी है. ऐसे में सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 8, 2023, 10:59 PM IST

लखनऊ:लोहिया संस्थान में स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा गुरुवार को होगी. इसकी तैयारी संस्थान प्रशासन ने पूरी कर ली है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद परीक्षा होगी. करीब 43,827 दावदारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है.

एक सीट पर 101 दावेदार
लोहिया संस्थान में 10 साल बाद गैर शैक्षिक संवर्ग की नियमित भर्तियां होने जा रही हैं. इसके लिए 568 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इसमें 431 नर्सिंग और 137 अन्य संवर्ग के पद हैं. संस्थान प्रशासन ने दो चरणों में परीक्षा कराने का फैसला किया. पहले चरण में नर्सिंग की परीक्षा गुरुवार को होगी. इसमें 43824 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. नर्सिंग की भर्ती परीक्षा में कड़ा मुकाबला होगा. एक सीट पर 101 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच 92 केंद्रों पर होगी परीक्षा
नर्सिंग की भर्ती परीक्षा देश के 92 केंद्रों पर परीक्षा होगी. दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. सुबह 10 से 12 और दोपहर दो से चार बजे के बीच परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. करीब 64 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. लखनऊ में एक पर्यवेक्षक दो-दो केंद्र की निगरानी करेंगे.

चार गलत जवाब पर एक अंक कटेगा
नर्सिंग भर्ती की बहुविकल्पीय ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. 60 सवाल नर्सिंग से संबंधित होंगे. 10 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे. 10 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे. 10 सवाल रीजनिंग और 10 गणित के होंगे. सही जवाब पर एक अंक मिलेगा. चार गलत जवाब देने पर एक अंक काटा जाएगा.

एक सप्ताह में आएगा परिणाम
ऑनलाइन परीक्षा के बाद जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाएगा. इस प्रक्रिया में एक सप्ताह तक लग सकता है. उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी. ताकि अभ्यर्थियों की आपत्तियों का भी निस्तारण किया जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, दूसरे संवर्ग की परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. इसमें लगभग पांच हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें- Investor Summit से खुलेंगे रोजगार के द्वार, चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होगी भर्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details