लखनऊ:लोहिया संस्थान में स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा गुरुवार को होगी. इसकी तैयारी संस्थान प्रशासन ने पूरी कर ली है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद परीक्षा होगी. करीब 43,827 दावदारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है.
एक सीट पर 101 दावेदार
लोहिया संस्थान में 10 साल बाद गैर शैक्षिक संवर्ग की नियमित भर्तियां होने जा रही हैं. इसके लिए 568 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इसमें 431 नर्सिंग और 137 अन्य संवर्ग के पद हैं. संस्थान प्रशासन ने दो चरणों में परीक्षा कराने का फैसला किया. पहले चरण में नर्सिंग की परीक्षा गुरुवार को होगी. इसमें 43824 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. नर्सिंग की भर्ती परीक्षा में कड़ा मुकाबला होगा. एक सीट पर 101 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच 92 केंद्रों पर होगी परीक्षा
नर्सिंग की भर्ती परीक्षा देश के 92 केंद्रों पर परीक्षा होगी. दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. सुबह 10 से 12 और दोपहर दो से चार बजे के बीच परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. करीब 64 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. लखनऊ में एक पर्यवेक्षक दो-दो केंद्र की निगरानी करेंगे.