उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू ट्रामा सेंटर में काम कर रही स्टाफ नर्स में कोरोना की पुष्टि - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में कार्यरत एक स्टाफ नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह स्टाफ नर्स ट्रामा सेंटर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में काम कर रही थी.

केजीएमयू
केजीएमयू

By

Published : Apr 26, 2020, 10:37 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में काम कर ही स्टाफ नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है. इसके बाद स्टाफ नर्स से सीधे संपर्क में आए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ समेत 25 लोगों को सेग्रीगेट कर दिया गया है.

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर की पांचवीं मंजिल पर क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग है. इसमें कार्यरत स्टाफ नर्स पिछले कई दिनों से बीमार थी, लेकिन बीच-बीच में वह ड्यूटी करने आई थी. शनिवार को उनकी तबीयत ठीक न होने पर उनकी जांच की गई, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि स्टाफ नर्स सीसीएम यूनिट में काम कर रही हैं. शनिवार को उनकी कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल भेजा गया. रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्टाफ नर्स को भर्ती किया गया है. इसके अलावा नर्स के सीधे संपर्क में आए सीसीएम यूनिट के 3 डॉक्टर समेत 25 स्वास्थ्यकर्मियों को अलग कर दिया गया है. फिलहाल इन्हें केजीएमयू कैंपस में ही ठहराया गया है और इनका सैंपल ले लिया गया है.

डॉ. सिंह ने बताया कि अलग किए गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेजने या फिर घर भेजने का निर्णय लिया जाएगा. ट्रामा सेंटर के बाहर स्टाफ नर्स के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी के लिए केजीएमयू प्रशासन की ओर से सीएमओ ऑफिस में जानकारी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details