उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SGPGI में नर्सों के चेहरे पर वैक्सीनेशन की खुशी - लखनऊ एसजीपीजीआई

पूरे देश में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भी नर्सों को टीका लगाया गया. इस दौरान उन्होंने खुद को गौरवान्वित महसूस किया.

चेहरे पर वैक्सीनेशन की खुशी
चेहरे पर वैक्सीनेशन की खुशी

By

Published : Jan 16, 2021, 3:53 PM IST

लखनऊ:कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए आज से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. राजधानी के एसजीपीजीआई (संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान) में भी नर्स को पहला टीका लगाया गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने खुशी जाहिर की.

नर्सों से बातचीत.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते ही जिले में भी टीकाकरण की शुरुआत हो गई. एसजीपीजीआई में नर्स को पहला टीका लगाया गया. टीका लगते ही उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों ने एक-दूसरे को बधाई दी.

राजधानी के कुल 17 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. नर्स ए बिजी ने बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें बहुत खुशी हो रही है. सबसे पहला टीका उन्हें लगा, इसके लिए वे अपने आप को भाग्यशाली मानती हैं. वहीं, नर्स एनी थॉमस ने कहा कि टीकाकरण के लिए जो भी भ्रांतियां फैलाई जा रही थीं, वह बिल्कुल गलत हैं. वैक्सीनेशन के बाद उन्हें आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया और उन्हें कोई भी समस्या नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सभी को टीका लगवाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details