उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सातों दिन प्रशिक्षण के लिए खुलेंगे राज्य में स्टेडियम - Additional Chief Secretary Sports

उत्तर प्रदेश में स्थापित सभी राजकीय स्टेडियम खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे. अब तक स्टेडियम प्रत्येक रविवार को पूरे दिन बंद रहते हैं. रविवार को स्टेडियम खोलने के संबंध में प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

ो

By

Published : Nov 3, 2022, 6:14 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में स्थापित सभी राजकीय स्टेडियम खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे. अब तक स्टेडियम प्रत्येक रविवार को पूरे दिन बंद रहते हैं. रविवार को स्टेडियम खोलने के संबंध में प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है.

अपर मुख्य सचिव खेल डाॅ नवनीत सहगल ने बताया कि रविवार व अवकाश के दिनों में कामकाज करने वाले आम नागरिकों को समय मिलता है, लेकिन रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने पर लोगों को स्टेडियम में घूमने-फिरने का अवसर नहीं मिल पाता है. इसको देखते हुए प्रदेश में स्थापित सभी राजकीय स्टेडियम को सप्ताह के सातों दिन खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को स्टेडियम के खोलने के लिए वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों आवश्यकतानुसार रोटेशन के आधार पर सप्ताह के अन्य दिनों अवकाश प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान को लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details