उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाएगा ये स्कूल, शिक्षक बनेंगे अभिभावक - free education for orphan children

राजधानी स्थित सेंट जोसफ विद्यालय समूह कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों की संपूर्ण पढ़ाई की जिम्मेदारी नि:शुल्क उठाएगा. विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उन बच्चों के लिए माता-पिता एवं अभिभावक के रूप में रहेंगे और उनका विशेष ध्यान रखेंगे.

पुष्प लता अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष सेंट जोसफ विद्यालय समूह .
पुष्प लता अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष सेंट जोसफ विद्यालय समूह .

By

Published : May 22, 2021, 9:18 AM IST

Updated : May 23, 2021, 2:04 PM IST

लखनऊ:कोरोना संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों की मदद के लिए राजधानी के एक स्कूल ने हाथ बढ़ाया है. राजधानी के सेंट जोसफ विद्यालय समूह की ओर से ऐसे बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार को मोती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई.

जानकारी देतीं पुष्प लता अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष सेंट जोसफ विद्यालय समूह .

शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों के अभिभावक की निभाएंगे भूमिका
स्कूल की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जिन बच्चों के माता एवं पिता दोनों का निधन हो गया है, उनकी संपूर्ण पढ़ाई की जिम्मेदारी सेंट जोसेफ विद्यालय समूह नि:शुल्क उठाएगा. बच्चों के हित में यह फैसला लेते हुए उन्होंने कहा कि वो बच्चे कभी भी यह महसूस नहीं करने देंगे कि उनके माता-पिता नहीं हैं. विद्यालय में उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उन बच्चों के लिए माता-पिता एवं अभिभावक के रूप में रहेंगे और उनका विशेष ध्यान रखेंगे. पुष्पलता अग्रवाल ने कहा कि इस कार्य को करके उनको आत्मिक खुशी मिलेगी और वे बच्चे जब अपने जीवन में बुलंदियों को छू लेंगे तो उन्हें अपार खुशी होगी.

इसे भी पढ़ें-निजी स्कूल ने कोविड अस्पताल बनाने का भेजा प्रस्ताव

प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि कॉपी किताब से लेकर पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी स्कूल उठाएगा. सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की सभी शाखाओं में इस श्रेणी के अंतर्गत जो भी विद्यार्थी आएंगे उनको नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.

इन ब्रांच में मिलेगी राहत
संस्थापक अध्यक्ष पुष्प लता अग्रवाल ने कहा कि जिन बच्चों के पिता का निधन कोविड संक्रमण की वजह से हुआ है. उनकी फीस में 50 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी. विद्यालय की सभी शाखाओं राजाजीपुरम ब्रांच, ठाकुरगंज ब्रांच, सुशांत गोल्फ सिटी अंसल ब्रांच, सीतापुर रोड ब्रांच, मलिहाबाद ब्रांच एवं रुचि खंड-1 शारदा नगर योजना शाखा में उनको इसका लाभ मिलेगा.

Last Updated : May 23, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details