लखनऊः इस दिनों चुनावी मौसम को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां महापुरुषों के नाम भुनाने में जुट गई हैं. ऐसे में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार 31 अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस चुनावी मौसम में कुर्मी समाज को अपने तरफ भारतीय जनता पार्टी आसानी से आकर्षित करने का प्रयास करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राजधानी लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों से स्कूल शामिल होंगे. जिसमें सेंट जोसेफ की मड़ियाव, राजाजीपुरम और रुचि खंड सहित तीन शाखाएं, सिटी मांटेसरी स्कूल सैनिक स्कूल, सीआरपीएफ स्कूल, आइटीबीपी स्कूल, यूपी पुलिस होमगार्ड के स्कूल. यहां के बच्चे मार्च पास्ट कर प्रोत्साहन बढ़ाने का काम करेंगे. साथ ही एकता दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्कूलों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकी निकाली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित परेड का कार्यक्रम किया जाएगा.
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुर्मी समाज को साधने की अहम होड़ देखने को मिलेगी. जिससे आने वाले चुनाव में इस समाज के वोट बैंक को किसी अन्य विपक्षी पार्टियों को सेंध लगाने से बचाया सके. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की दावेदारी का किला फतह भारतीय जनता पार्टी कर सके. इसको लेकर अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग जन समुदाय को लगातार सम्मेलनों और दिवस के माध्यम से एकजुट करने में जुट गई है.