उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को भुनाने में जुटी सरकार, एकता दिवस में भाग लेंगे स्कूली छात्र - सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे महापुरुष जो कुर्मी समाज से आते हैं. इनकी जन्मतिथि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार 31 अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में विधानसभा के सामने कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

एकता दिवस.
एकता दिवस.

By

Published : Oct 28, 2021, 10:04 AM IST

लखनऊः इस दिनों चुनावी मौसम को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां महापुरुषों के नाम भुनाने में जुट गई हैं. ऐसे में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार 31 अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस चुनावी मौसम में कुर्मी समाज को अपने तरफ भारतीय जनता पार्टी आसानी से आकर्षित करने का प्रयास करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.


इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राजधानी लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों से स्कूल शामिल होंगे. जिसमें सेंट जोसेफ की मड़ियाव, राजाजीपुरम और रुचि खंड सहित तीन शाखाएं, सिटी मांटेसरी स्कूल सैनिक स्कूल, सीआरपीएफ स्कूल, आइटीबीपी स्कूल, यूपी पुलिस होमगार्ड के स्कूल. यहां के बच्चे मार्च पास्ट कर प्रोत्साहन बढ़ाने का काम करेंगे. साथ ही एकता दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्कूलों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकी निकाली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित परेड का कार्यक्रम किया जाएगा.

एकता दिवस.

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुर्मी समाज को साधने की अहम होड़ देखने को मिलेगी. जिससे आने वाले चुनाव में इस समाज के वोट बैंक को किसी अन्य विपक्षी पार्टियों को सेंध लगाने से बचाया सके. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की दावेदारी का किला फतह भारतीय जनता पार्टी कर सके. इसको लेकर अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग जन समुदाय को लगातार सम्मेलनों और दिवस के माध्यम से एकजुट करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर रिंकू कचौड़ी गोली लगने से घायल

सेंट जोसेफ स्कूल की 3 शाखाएं को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती में एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है. बताया कि इसको लेकर सेंट जोसेफ के छात्र और छात्राएं मार्च पास्ट की तैयारियों में जुट गए हैं. साथ ही छात्राएं और छात्र झांकी निकालने की तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details