लखनऊ:राजधानी में एक ही महीने में 23 से अधिक गोलीकांडों के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी सक्रिय हो गए हैं. एसएसपी ने शुक्रवार को गोमतीनगर थाने पहुंचे और पिस्टल धारकों से पूछताछ की. एसएसपी ने बताया कि 30 पिस्टल धारकों को बुलाकर पूछताछ की है, जिनमें से कई लोग कारतूसों की संख्या और उपयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए हैं.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि संभावनाएं है कि घटनाओं में लाइसेंसी असलहे के तहत प्राप्त की गई कारतूस से घटनाओं को अंजाम दिया गया हो. इसलिए अब अवैध असलहों पर लगाम लगाने के साथ-साथ ऐसे लाइसेंस धारकों से भी पूछताछ की जा सकती है. जिन्होंने अधिक संख्या में कारतूस खरीदी है या उनके पास 'प्वाइंट 30 पिस्टल' मौजूद है.