उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: असलहे के दुरुपयोग के खिलाफ एसएसपी सख्त, असलहा धारकों से हुई पूछताछ - क्राइम समाचार

राजधानी लखनऊ में 23 से अधिक हुए गोलीकांडों के बाद एसएसपी ने सख्त रूख अपनाया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गोमतीनगर थाने में पिस्टल धारकों से पूछताछ की. यही नहीं असलहों के दुरुपयोग को रोकने के लिए शस्त्र एवं कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है.

असलहे के दुरुपयोग के खिलाफ पुलिस सख्त.

By

Published : Sep 27, 2019, 7:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी में एक ही महीने में 23 से अधिक गोलीकांडों के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी सक्रिय हो गए हैं. एसएसपी ने शुक्रवार को गोमतीनगर थाने पहुंचे और पिस्टल धारकों से पूछताछ की. एसएसपी ने बताया कि 30 पिस्टल धारकों को बुलाकर पूछताछ की है, जिनमें से कई लोग कारतूसों की संख्या और उपयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए हैं.

असलहा धारक से पूछताछ करते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि संभावनाएं है कि घटनाओं में लाइसेंसी असलहे के तहत प्राप्त की गई कारतूस से घटनाओं को अंजाम दिया गया हो. इसलिए अब अवैध असलहों पर लगाम लगाने के साथ-साथ ऐसे लाइसेंस धारकों से भी पूछताछ की जा सकती है. जिन्होंने अधिक संख्या में कारतूस खरीदी है या उनके पास 'प्वाइंट 30 पिस्टल' मौजूद है.

पढ़ें-लखनऊ: बारिश से नदी में तब्दील हुई चारबाग स्टेशन रोड, यात्रियों को रही परेशानी

असलहों के दुरुपयोग और अवैध असलहा की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए लखनऊ पुलिस में शस्त्र एवं कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है. इस प्रकोष्ठ का प्रभारी एसपी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी को बनाया गया है. यह प्रकोष्ठ एक टीम के तौर पर काम करेगा. यह टीम अवैध असलहे पर भी लगाम लगाएगी. इसके लिए अवैध असलहों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details