उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एसएसपी ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे की थपथपाई पीठ - SSP patted police department for traffic safety

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी संबंध में लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी से खास बातचीत की और जानकारी ली गई कि यातायात नियमों की जागरूकता से लखनऊ में कितना असर देखने को मिला है.

एसएसपी ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे की थपथपाई पीठ

By

Published : Nov 2, 2019, 9:38 PM IST

लखनऊ: प्रदेश भर में यातायात माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि वह यातायात नियमों का पालन करें. जिससे रोड एक्सीडेंट कम हो और लोगों की जान सड़क हादसों में ना जाए. इसको लेकर लखनऊ में भी ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस विषय पर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी से खास बातचीत की और जानकारी ली गई कि यातायात नियमों की जागरूकता से लखनऊ में कितना असर देखने को मिला है.

एसएसपी ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे की थपथपाई पीठ
सवाल:-लखनऊ में किस तरह से सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूकता फैला रही है?
जवाब:-रूपरेखा तैयार है. सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस साथ ही हमारे एनजीओ कुछ हैं, इसके अलावा मीडिया के माध्यम से, रेडियो के माध्यम से हम लोग पूरा प्रचार-प्रसार करेंगे और मीडिया से भी अनुरोध है कि यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करें. एक नियमावली है उसकी भी पुस्तकें आज वितरित की गई हैं. सभी प्रयास हम लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे लोगों की जान बच सके.
आप देखेंगे 1 साल के प्रयास में कि हेलमेट का प्रतिशत बढ़ा है. मैं लखनऊ की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने लखनऊ पुलिस का साथ दिया और उसका रिस्पांस भी देखने को मिला. इससे पहले जो आंकड़े कहते हैं कि 20 लोगों की जाने पिछले वर्षों की तुलना में गई है, सिर्फ इसलिए क्योंकि लोग हेलमेट ज्यादा पहन रहे हैं.


यह एक बड़ी उपलब्धि है और लोगों से यही कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं और साथ ही अपनी जान की तो सुविधा और फिक्र करें बल्कि रोड पर चलने वाले अन्य लोगों को भी ध्यान में रखकर रोड पर चलें.

सवाल:- पहले से अब लखनऊ में यातायात नियमों को लेकर कोई सुधार देखने को मिला है. क्या लोग अब यातायात के नियमों का पालन करने लगे हैं?
जवाब:- पहले से काफी सुधार है हम नहीं कह सकते कि 100 परसेंट सुधार हुआ है, लेकिन हां रिस्पांस पब्लिक का बहुत अच्छा मिला है और हमें उम्मीद है कि इस साल और बेहतर रिस्पांस मिलेगा.

सवाल:-शहर में डग्गामार ट्रैक्टर ट्रालियां चलती हैं. इसको लेकर पुलिस क्या कर रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं?
जवाब:- इन सब के विरुद्ध अलग से कार्रवाई की जाएगी. जहां भी शिकायतें हैं कार्रवाई की जाएगी. इसमें अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है. इस पूरे माह में पहले अवेयरनेस की बात की जाएगी और ट्रेनिंग की बात की जाएगी फिर इनफॉर्मेंट की बात की जाएगी और इनफोर्समेंट के दौरान इन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details