लखनऊ: प्रदेश भर में यातायात माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि वह यातायात नियमों का पालन करें. जिससे रोड एक्सीडेंट कम हो और लोगों की जान सड़क हादसों में ना जाए. इसको लेकर लखनऊ में भी ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस विषय पर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी से खास बातचीत की और जानकारी ली गई कि यातायात नियमों की जागरूकता से लखनऊ में कितना असर देखने को मिला है.
यह एक बड़ी उपलब्धि है और लोगों से यही कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं और साथ ही अपनी जान की तो सुविधा और फिक्र करें बल्कि रोड पर चलने वाले अन्य लोगों को भी ध्यान में रखकर रोड पर चलें.
सवाल:- पहले से अब लखनऊ में यातायात नियमों को लेकर कोई सुधार देखने को मिला है. क्या लोग अब यातायात के नियमों का पालन करने लगे हैं?
जवाब:- पहले से काफी सुधार है हम नहीं कह सकते कि 100 परसेंट सुधार हुआ है, लेकिन हां रिस्पांस पब्लिक का बहुत अच्छा मिला है और हमें उम्मीद है कि इस साल और बेहतर रिस्पांस मिलेगा.
सवाल:-शहर में डग्गामार ट्रैक्टर ट्रालियां चलती हैं. इसको लेकर पुलिस क्या कर रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं?
जवाब:- इन सब के विरुद्ध अलग से कार्रवाई की जाएगी. जहां भी शिकायतें हैं कार्रवाई की जाएगी. इसमें अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है. इस पूरे माह में पहले अवेयरनेस की बात की जाएगी और ट्रेनिंग की बात की जाएगी फिर इनफॉर्मेंट की बात की जाएगी और इनफोर्समेंट के दौरान इन पर कार्रवाई की जाएगी.