उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएसपी लखनऊ ने फीडबैक के बाद उठाया यह कदम - लखनऊ समाचार

लखनऊ में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. सुस्त पड़े पुलिसकर्मियों को हटाकर लखनऊ एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर किया है. पुलिसकर्मियों के बारे में क्षेत्रीय लोगों और अधिकारियों से फीडबैक लेकर कार्रवाई की गई है.

कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ.

By

Published : Jun 6, 2019, 3:52 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 5:58 PM IST

लखनऊ:राजधानी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है.एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया है.

जानकारी देते कलानिधि नैथानी, एसएसपी.

क्या है पूरा मामला-

  • लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है.
  • इसके चलते कैंप और कार्यालय में तैनात करीब 60 से ज्यादा हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया गया है.
  • ट्रैफिक व्यवस्था और क्राइम को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं.
  • पुलिसकर्मियों के बारे में क्षेत्रीय लोगों और अधिकारियों से फीडबैक लेकर की गई कार्रवाई.

लखनऊ में 700 दारोगा हैं, जिनकी तमाम जगहों पर ड्यूटी लगाई जाती है. तीन चौथाई लोगों को हटाया गया है. इनमें 60 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिसकर्मियों के बारे में क्षेत्रीय लोगों और अधिकारियों से फीडबैक लिया गया था. फीडबैक लेने के बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों को थानों पर काम करने का मौका दिया गया है.

-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

Last Updated : Jun 6, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details