लखनऊः राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी हर संभव प्रयास कर रहे हैं. दरअसल एसएसपी ने सभी थाना पुलिस चौकियों को सख्त निर्देश दिया था कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटना न घट पाए. शायद इसी का नतीजा है कि राजधानी में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था कामयाब होती दिखाई दे रही है.
शुक्रवार को एसएसपी अपने अधिकारियों के साथ मामले का जायजा लेने के लिए पैदल मार्च करते नजर आए. साथ ही सभी थाना क्षेत्र के एसएचओ को सख्त निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में निगरानी रखें और घटना को रोकने के लिए अथक प्रयास करें
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास रफ्तार हुई धीमी, डीएम ने दिया अल्टीमेटम