उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के लिए SSP ने बनाई टीम - dgp op singh

यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और विदेशियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसी को लेकर राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बांग्लादेशी और विदेशियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम का निर्धारण किया है.

कलानिधि नैथानी, एसएसपी

By

Published : Oct 5, 2019, 8:08 PM IST

लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह ने बांग्लादेशी और अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को चिन्हित करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और विदेशियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम का निर्धारण किया है. इस टीम का नोडल अधिकारी एसपी पश्चिम को बनाया गया है. वहीं सत्यापन कराने की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि लोग थाने पर जाकर व यूपी कॉप ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति का सत्यापन करा सकते हैं.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

पढ़ें :तेजस के साथ "तेजस" का सफर बना यादगार, केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

डीजीपी ने पत्र जारी कर दिया था सभी कप्तानों को निर्देश
एसएसपी कलानिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्र जारी कर डीजीपी ओपी सिंह ने जिले के कप्तानों को निर्देश दिया था कि अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान की जाए और साथ ही विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाए. विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में बांग्लादेशी मूल के नागरिकों के अवैध रूप से रहने और कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के भूमिगत होने की बातें प्रकाश में आई है, जिसको लेकर पहले भी कार्रवाई की गई है. वहीं अब उत्तर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से जनपद में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी समेत अन्य विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनका सत्यापन कराकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

सभी जिलों के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स को किया जाएगा चिन्हित
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ईटीवी भारत को बताया कि जनपद के कप्तानों को निर्देशित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने जिलों में स्थित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रोड के किनारे और उसके आसपास नई बस्ती आदि स्थानों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत जहां पर बांग्लादेशी या अन्य विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने बांग्लादेशियों व अन्य विदेशी नागरिकों के खिलाफ सत्यापन की कार्रवाई को वीडियोग्राफी व नियम के तहत करने के निर्देश दिए थे.

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा यह कि सत्यापन के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति अपने आप को किसी दूसरे जिले या राज्य का बताता है तो इस बात का भी सत्यापन किया जाएगा कि वह सही बता रहा है या नहीं, जिसको लेकर बताए हुए पते पर जाकर व्यक्ति का सत्यापन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details