उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित हुई SSF की छठी वाहिनी, गृह विभाग ने दिए आदेश - अयोध्या में एसटीएफ की इकाई

अयोध्या में एसटीएफ की इकाई स्थापित किए जाने के साथ ही वहां उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की एक अतिरिक्त वाहिनी का गठन कर दिया गया है.

etv bharat
राम मंदिर की सुरक्षा

By

Published : Oct 15, 2022, 10:10 AM IST

लखनऊ:अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए जाने के लिए योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अयोध्या में एसटीएफ की इकाई स्थापित किए जाने के साथ ही वहां उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की एक अतिरिक्त वाहिनी का गठन कर दिया गया है. इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. अयोध्या में स्थापित होने वाली एसएसएफ की यह छठी वाहिनी होगी.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर सितंबर 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों और मेट्रो की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) का गठन किया था. इसके बाद जून 2021 में यूपीएसएसएफ की पांच वाहिनी गठित की गई थीं. इनमें लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर शामिल हैं. इसमें 9,919 जवान शामिल किए गए थे. अब अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित की गई यह छठी वाहिनी होगी.

बता दें कि यूपीएसएसएफ को किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने, उसे बिना वारंट गिरफ्तार करने, हिरासत में लेकर पूछताछ करने के अधिकार​ दिए गए हैं. इतना ही नहीं आने वाले वक्त में यूपी एसएसएफ को थाने की पावर दी जाएगी, जिससे वो कानूनी प्रक्रिया का भी पालन कर सके.

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2022 : धनतेरस पर होगी कुबेर और लक्ष्मी की कृपा, जानिए उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details