लखनऊ:अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए जाने के लिए योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अयोध्या में एसटीएफ की इकाई स्थापित किए जाने के साथ ही वहां उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की एक अतिरिक्त वाहिनी का गठन कर दिया गया है. इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. अयोध्या में स्थापित होने वाली एसएसएफ की यह छठी वाहिनी होगी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर सितंबर 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों और मेट्रो की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) का गठन किया था. इसके बाद जून 2021 में यूपीएसएसएफ की पांच वाहिनी गठित की गई थीं. इनमें लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर शामिल हैं. इसमें 9,919 जवान शामिल किए गए थे. अब अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित की गई यह छठी वाहिनी होगी.