सीतामढ़ीः भारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया में तैनात सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली. सर्विस रिवॉल्वर से उन्होंने कनपट्टी में गोली मार, जिससे मौके पर सनसनी फैल गई. एसएसबी जवानों ने आनन-फानन में उन्हें निजी अस्तपताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सीतामढ़ीः भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB जवान ने खुद को मारी गोली, मौत - Sitamarhi latest news
बिहार के सीतामढ़ी में मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद निवासी एसआई रमेश कुमार ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वह भारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया में तैनात थे.
![सीतामढ़ीः भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB जवान ने खुद को मारी गोली, मौत SI death in Sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7034392-thumbnail-3x2-image.jpg)
इलाज के दौरान मौत
डॉक्टरों ने बताया कि गोली सब इंस्पेक्टर के सिर में फंस गई थी. शरीर से पहले ही काफी खून निकल चुका था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
यूपी के गाजियाबाद का था निवासी
डिप्टी कमांडेंट अनुराग ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने किन कारणों से खुद को गोली मारी, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इसकी जांच कराई जाएगी. रमेश कुमार मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद का रहने वाले थे. पिछले कुछ महीनों से भारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया में तैनात थे.