उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आलमबाग बस स्टेशन पर हुई थी एनएचआई के इंजीनियर की मौत, एआरएम को मुख्यालय से किया संबद्ध - परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक

लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के सामने बुलंदशहर डिपो की बस से एक इंजीनियर की मौत हो गई थी. इस मामले को गंभीरत से लेते हुए मुख्य प्रधान प्रबंधक ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है.

आलमबाग
आलमबाग

By

Published : Mar 27, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:29 PM IST

लखनऊ: बीते गुरुवार की रात राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन के सामने बस ड्राइवर ने एनएचआई के इंजीनियर पर बस चढ़ा दी थी. इस मामले में इंजीनियर की अस्पताल में मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए आलमबाग बस टर्मिनल पर तैनात वरिष्ठ लिपिक को सस्पेंड कर दिया गया था. चारबाग डिपो के साथ आलमबाग बस स्टेशन के मैनेजर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश मुख्य प्रधान प्रबंधक ने जारी किया है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से आलमबाग बस स्टेशन के सामने बीते गुरुवार को बुलंदशहर डिपो के बस ड्राइवर ने एनएचआई के इंजीनियर अरविंद कुमार को बस से टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से बस लेकर फरार हो गया था. परिवहन निगम के अधिकारियों ने मामले को गंभीरत से लेते हुए इंजीनियर की मौत के मामले को छिपाने के दोषी वरिष्ठ लिपिक गोपीनाथ को निलंबित कर दिया था.

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) राम सिंह वर्मा ने रविवार को बताया कि चारबाग डिपो के साथ आलमबाग बस प्रबंधन का अतिरिक्त दायित्व निभा रहे एआरएम अमर नाथ सहाय को अग्रिम आदेशों तक मुख्यालय से संबद्ध किया गया है. बता दें कि एआरएम अमरनाथ सहाय ने चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर रहते हुए प्रदेश भर में होली के अवसर पर चारबाग डिपो को कमाई के मामले में बेहतर स्थान दिलाया था. लखनऊ रीजन के अधिकारियों ने उनके इस काम की जमकर प्रशंसा की थी.

आलमबाग बस स्टेशन पर गुरुवार रात को हुई एनएचआई के इंजीनियर अरविंद कुमार की मौत के मामले में सीनियर क्लर्क व सफाई व्यवस्था प्रभारी गोपीनाथ दुबे को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी प्रबंधन रजिस्टर के दर्ज अभिलेखों में सीनियर क्लर्क गोपीनाथ दुबे की उस दिन ड्यूटी वाशिंग प्वाइंट 15 नंबर प्लेटफार्म पर लगी थी. जबकि इंजीनियर के बस से कुचलने की घटना आलमबाग बस स्टेशन के गेट पर हुई थी. ऐसे में वरिष्ठ लिपिक का पक्ष मजबूत हो सकता है.

यह भी पढ़ें-पहली बार खौफ में दिखा बाहुबली अतीक अहमद, बार-बार जताता रहा हत्या होने की आशंका

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details